नई दिल्ली: अपने बजट और फीचर रिच्ड स्मार्टफोन के लिए जानी जाने वाली कंपनी शाओमी जल्द ही अपना एक जबरदस्त हैंडसेट रेडमी 5 पेश करने वाली है. रेडमी 5 की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन पर होगी. एमेजन ने बकायदे इस सेल के लिए एक पेज भी डिजाइन किया है जिस पर रेडमी 5 के एक्सक्लूसिव सेल की जाएगी. आमतौर पर शाओमी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री एमआई की वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर्स पर करती है.
एमेजन ने रेडमी की सेल के लिए जो पेज बनाया है उस पर एक नोटिफाई मी का आइकॉन भी है जो यूजर्स को हैंडसेट से जुड़ी सारी जानकारी देता रहेगा. इसमें बस आपको अपनी ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी और फोन से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिलती रहेगी.
रेडमी 5 की पहली सेल 14 मार्च को होगी. हालांकि सेल की टाइमिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट कंपनी के तरफ से नहीं आया है. हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी नई Mi TV4A सीरीज़ पेश की जिसमें 32 इंच और 43 इंच टीवीसेट्स लॉन्च किए गए.
कुछ दिन पहले शाओमी इंडिया के ग्लोबल वीपी और मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर कहा कि हम जल्द ही एक स्लिम, स्लीक और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं, जो एक 'सुपर पावरहाउस' भी होगा. ट्वीट की गई इमेज को देखें तो इसका लुक और डिज़ाइन रेडमी 5 जैसा लग रहा है, जिसे कंपनी चीन में लॉन्च कर चुकी है.
फीचर्स पर नजर डालें तो रेडमी 5 एंड्रॉयड नूगा बेस्ड MIUI 9 पर चलने वाला स्मार्टफोन है. जिसमें 5.7 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस किया गया है.
मेमोरी की बात करें तो चीन के बाजारों में इसे 16GB और 32GB ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें 2GB, 3GB और 4GB तीन वेरिएंट शामिल हैं.