जबरदस्त बजट स्मार्टफोन Redmi 5 हुआ लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले और 4GB RAM से होगा लैस
रेडमी 5 की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन और mi.com पर अाज यानी 14 मार्च से शुरू हो गई हैं.
![जबरदस्त बजट स्मार्टफोन Redmi 5 हुआ लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले और 4GB RAM से होगा लैस Xiaomi Redmi 5 With 5.7-Inch 18:9 Display, Selfie Light Launched in India: Price, Specifications जबरदस्त बजट स्मार्टफोन Redmi 5 हुआ लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले और 4GB RAM से होगा लैस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/14181812/0115.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अपने बजट और फीचर रिच्ड स्मार्टफोन के लिए जानी जाने वाली कंपनी शाओमी ने अपना एक जबरदस्त हैंडसेट 'रेडमी 5' पेश किया है. 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये . 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए इस स्मार्टफोन के लिए ग्राहकों को 8,999 रुपये देने होंगे. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है.
रेडमी 5 की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन और mi.com पर अाज यानी 20 मार्च से शुरू होगी. एमेजन ने बकायदे इस सेल के लिए एक पेज भी डिजाइन किया है जिस पर रेडमी 5 के एक्सक्लूसिव सेल की जाएगी. आमतौर पर शाओमी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री एमआई की वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर्स पर करती है.
एमेजन ने रेडमी की सेल के लिए जो पेज बनाया है उस पर एक नोटिफाई मी का आइकॉन भी है जो यूजर्स को हैंडसेट से जुड़ी सारी जानकारी देता रहेगा. इसमें बस आपको अपनी ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी और फोन से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिलती रहेगी.
लॉन्च ऑफर
रेडमी 5 के लॉन्च ऑफ़र के तहत 100 जीबी एडिशनल डेटा के साथ रिलायंस जियो का 2,200 का कैशबैक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए एमेजन इंडिया और एमआई.काइ पर खरीदारी करने के लिए 5 फीसदी छूट भी मिल रही हैं.
रेडमी 5 के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स पर नजर डालें तो रेडमी 5 एंड्रॉयड नूगा बेस्ड MIUI 9 पर चलने वाला स्मार्टफोन है. जिसमें 5.7 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस किया गया है.
मेमोरी की बात करें तो चीन के बाजारों में इसे 16GB और 32GB ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें 2GB, 3GB और 4GB तीन वेरिएंट शामिल हैं.
वहीं कैमरे की बात करें तो रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू, और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)