Redmi 5A की तस्वीर हुई लीक, 8 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आएगा ये बजट स्मार्टफोन
रेडमी 5A को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है और इस बीच अपकमिंग शाओमी स्मार्टफोन रेडमी 5A का पोस्टर लीक हो गया है. इस तस्वीर में आनेवाले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं.
नई दिल्ली: रेडमी 5A को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है और इस बीच अपकमिंग शाओमी स्मार्टफोन रेडमी 5A का पोस्टर लीक हो गया है. इस तस्वीर में आनेवाले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं.
तस्वीर की मानें तो आने वाला रेडमी 5A दिखने में इसके पुराने वर्जन रेडमी 4A से बहुत अलग नहीं होगा. इसमें रियर कैमरे के ऊपर की ओर एंटिना बैंड दिए गए हैं. लंबी बैटरी लाइफ रेडमी फोन्स की खासियत रही है और अब इस लीक इमेज में संकेत दिए गए हैं कि रेडमी 5A की बैटरी 8 दिन तक के स्टैंडबाई टाइम के साथ आएगी.
ये स्मार्टफोन रेडमी 4A के मुकाबले थोड़ा भारी होगा क्योंकि आने वाले फोन में मेटल बॉडी दी जाएगी जबकि रेडमी 4A में प्लास्टिक बॉडी दी गई थी.
इससे पहले की लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी 5A में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और MIUI 9 होगा. TENNA लिस्टिंग के मुताबिक ये स्मार्टफोन 5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें 2 जीबी की रैम दी गई और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी जिसे बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का दूसरा वैरिएंट भी होगा जो 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. खबर है कि ये स्मार्टफोन 3,000mAh की बैटरी के साथ आएगा.