चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने आज अपने रेडमी 6 सीरीज के नए स्मार्टफोन Redmi 6 और Redmi 6A को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को रेडमी 5A और रेडमी 5 के अपग्रेड के तौर पर भारत में लॉन्च किया गया है. यह पहला मौका है जब शाओमी ने भारत में लॉन्च किए गए अपने किसी स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम के प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं किया.


रेडमी 6A की स्पेसिफिकेशन
शाओमी ने पहली बार अपने सबसे कम बजट वाले स्मार्टफोन 6A में 18:9 के आस्पेक्ट रेश्यो वाला 5.45 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है. शाओमी ने इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का प्रोसेसर देने की बजाए मीडिया टेक के हीलियो P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि यह पुराने प्रोसेसर की तुलना में यह 39% तक तेज चलेगा और 48% बैटरी की भी बचत करेगा.


कैमरा फ्रंट पर भी शाओमी ने सुधार का दावा किया है. कंपनी ने रियर कैमरा के 13 मेगापिक्सल के सिंगल सेंसर का इस्तेमाल किया है. रियर कैमरा में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस तकनीक का इस्तेमाल किया है. सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है.


स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किया गया है. 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है, जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है.





रेडमी 6 की स्पेसिफिकेशन
शाओमी ने रेडमी 6 स्मार्टफोन में भी 18:9 के आस्पेक्ट रेश्यो वाला 5.45 इंच एचडी डिस्प्ले इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में भी मीडियाटेक के हीलियो P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन के भी दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं. स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है, जबकि 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है.


शाओमी ने रेडमी 6 में बड़ा बदलाव करते हुए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. स्मार्टफोन में रियर पैनल में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो कि पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करते हैं. सेल्फी लेने के लिए फोन में पोर्ट्रेट मोड के सपोर्ट वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है.