Xiaomi Redmi 6 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से मी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर, Redmi 6A ओपन सेल के लिए उपलब्ध
फ्लिपकार्ट पर एयरटेल की तरफ स ऑफर भी है जहां 1800 रुपये का कैशबैक और 240 जीबी मुफ्त में डेटा मिल रहा है. इसके लिए यूजर्स को 199, 249 और 448 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. वहीं शाओमी के प्लेटफॉर्म पर कंपनी 3 महीने का हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन दे रही है और 549 रुपये का डैमेज प्रोटेक्शन.
![Xiaomi Redmi 6 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से मी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर, Redmi 6A ओपन सेल के लिए उपलब्ध Xiaomi Redmi 6 flash sale at 12PM on mi.com and Flipkart, Redmi 6A now on open sale Xiaomi Redmi 6 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से मी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर, Redmi 6A ओपन सेल के लिए उपलब्ध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15093804/pic1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सिर्फ 4 साल के भीतर ही शाओमी भारत की नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी बन गई है जहां लोगों को अब दूसरे स्मार्टफोन खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेडमी 6 सीरीज स्मार्टफोन को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था तो वहीं अब फोन को फ्लैश सेल की मदद से खरीद सकते हैं. चीनी स्मार्टफोन मेकर रेडमी 6A की फ्लैश सेल आज है और कंपनी इस दौरान रेडमी 6 अपने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म मी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर भी बेच रहा है. स्मार्टफोन को 12 बजे से खरीदा जा सकता है.
रेडमी 6 के स्पेक्स
आज के फ्लैश सेल में रेडमी 6 वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा जहां फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है तो वहीं 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को मी.कॉम से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर एयरटेल की तरफ स ऑफर भी है जहां 1800 रुपये का कैशबैक और 240 जीबी मुफ्त में डेटा मिल रहा है. इसके लिए यूजर्स को 199, 249 और 448 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. वहीं शाओमी के प्लेटफॉर्म पर कंपनी 3 महीने का हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन दे रही है और 549 रुपये का डैमेज प्रोटेक्शन.
फीचर्स
फोन में MIUI 9.6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स है. फोन का स्क्रीन 5.45 इंच का HD+ है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 80.7 का है. फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो पी22 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कैमरे के मामले में फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLte, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. सेंसर्स के मामले में फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा और दूसरे जरूरी सेंसर्स दिए गए हैं. फोन में 3000mAh की बैटरी है जो 5वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी की कीमत 8499 रुपये है वहीं 64 जीबी मॉडल की कीमत 9499 रुपये.
Redmi 6A की कीमत और स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6A की कीमत 6599 रुपये है. यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी के लिए है तो वहीं 32 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर्स को 7499 रुपये देने होंगे. रेडमी 6A डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है जो MIUI 10 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है. स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. साथ ही 18:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. रेडमी 6A में क्वाड-कोर मीडियाटेक हेलियो A22 चिपसेट प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है.
कैमरा की बात करें तो इसमें में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है फ्रंट में है . सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट मोड सेल्फी मोड के साथ आता है. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है. इस फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो रेडमी 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है ऑप्शन दिए गए हैं. अभी चीन के बाजारों में ही उतारा गया है. भारत में अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)