नई दिल्ली: आनेवाले महीनों में शाओमी बाजार में मी और रेडमी सीरीज के कई स्मार्टफोन्स उतार सकता है. और उसमें सबसे जो लेटेस्ट डिवाइस है वो रेडमी 6 एस प्लस. कंपनी योजना बना रही है कि वो रेडमी 6- 6ए और 6प्लस के दो वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. चीनी वेबसाइट TEENA के अनुसार शाओमी रेडमी 6 प्लस में एपल आईफोन एक्स की तरह डिस्प्ले नॉच फीचर हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस को रेडमी 6 प्रो भी कहा जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी 6 प्लस में 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. तो वहीं फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. फोन में 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा जिसका एसपेक्ट रेशियों 19:9 हो सकता है तो वहीं फोन में 2GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर हो सकता है. डिवाइस तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है. 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज. फोन 8.1 एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा जो MIUI 10 पर बेस्ड होगा. प्लस और प्रो में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
रेडमी 6 के स्पेसिफिकेशन
वहीं रेडमी 6 में 5.45 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका रेजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल का है तो वहीं फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. स्मार्टफोन में 2GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 625 प्रोससर होगा जो 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 3000mAh की बैटरी होगी. आपको बता दें कि चीन अपनी 8 वीं सालगिरह मनाने के लिए मई 31 कई बड़ीं चीजों का ऐलान कर सकता है. जिसमें मी 8 और MIUI का नया इंटरफेस MIUI 10 और मी बैंड 3 शामिल है.