Xiaomi Redmi 6 प्रो का कलर और डिजाइन हुआ लीक, iPhone X की तरह होगा ये फीचर
रेंडर में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि स्मार्टफोन में मेटल फिनिश दिया जाएगा.
नई दिल्ली: शाओमी रेडमी 6 प्रो का फॉर्मल लॉन्च 25 जून को होने वाला है लेकिन फॉर्मल लॉन्च से पहले स्मार्टफोन का कलर और डिजाइन लीक हो चुका है. ऑनलाइन लीक हुई जानकारी के अनुसार फोन में आईफोन X जैसा डिस्प्ले नॉच फीचर दिया जा सकता है. बता दें की रेडमी 6 सीरीज में ये अभी तक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होगा. फोन में 19:9 का डिस्प्ले दिया जाएगा तो वहीं फोन की बैटरी 4000mAH के साथ आएगी. रेडमी 6 प्रो के अलावा शाओमी मी पैड 4 को इस महीने लेकर आ सकता है.
लीक्स के अनुसार रेडमी 6 प्रो को तीन कलर वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा जिसमें रोज गोल्ड, सैंड गोल्ड, लेक ब्लू, ब्लैक और फ्लेम रेड. रेंडर में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि स्मार्टफोन में मेटल फिनिश दिया जाएगा. तो वहीं फोन के फ्रंट पैनल में डिस्प्ले नॉच की सुविधा दी जाएगी. आपको बता दें कि ये फीचर ठीक आईफोन X की तरह ही होगा. साथ में फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा.
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6 प्रो 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 का होगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन में 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी के रैम दिए जाएंगे जो 16, 32 और 64 जीबी वेरिएंट के रूप में आएंगे. हैंडसेंट में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा तो वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा.
रेडमी 6 और रेडमी 6ए की तरह ही रेडमी 6 प्रो भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट पर काम करेगा. लॉन्च के बाद हैंडसेट में कभी भी MIUI 10 का अपडेट आ सकता है.
शाओमी मी पैड 4 के साथ रेडमी 6 प्रो को भी 25 जून को लाने की तैयारी में है. नया मी पैड वर्जन 8 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा.