चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपनी रेडमी 6 सीरीज के नए स्मार्टफोन Redmi 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन के 3GB रैम और 4GB रैम वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है. 11 सितंबर यह स्मार्टफोन एमेजन इंडिया और mi.com पर मिलेगा. स्मार्टफोन की पहली सेल के मौके पर HDFC के कार्ड के पैमेंट करने पर 500 रुपये की छूट भी मिलेगी.


रेडमी 6 प्रो कंपनी नॉच डिस्प्ले के साथ सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है जो कि 19:9 के आस्पेक्ट रेश्यो को साथ आता है. स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने सबसे भरोसेमंद क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट में 32GB स्टोरेज दी गई है, जबकि 4GB रैम वेरिएंट में 64GB स्टोरेज उपलब्ध करवाई गई है.





रेडमी 6 की तरह रेडमी 6 प्रो में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन के बैक पैनल में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर रियर कैमरा के तौर पर इस्तेमाल किए गए हैं. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरा में पोर्ट्रेट मोड का सपोर्ट मिलता है.





स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में सभी फीचर्स दिए गए हैं तो वहीं फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है.