नई दिल्ली: शाओमी ने कल अपने तीनों स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर दिया जिसमें रेडमी 6ए, रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो शामिल है. तीनों स्मार्टफोन 15000 रुपये के नीचे आते हैं. जिनमें रेडमी 6 प्रो सबसे पॉवरफुल फोन माना जा रहा है. फोन में क्वालकॉम प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि कुछ फीचर्स को रेडमी नोट 5 प्रो से लिया गया है. तो चलिए दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेक्स की तुलना करते हैं और जानते हैं कि आखिर आपको ये स्मार्टफोन क्यों अपग्रेड करना चाहिए.


फोन नॉच डिस्प्ले के साथ आता है.


फोन में 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है . डिस्प्ले आईफोन X नॉच के साथ आता है जिसे आप हटा या रख सकते हैं. जबकि शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो का डिस्प्ले 5.99 इंच का है जिसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080x2160 है. फोन नॉच फीचर के साथ नहीं आता है.


ऑपरेटिंग सिस्टम


शाओमी रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है जो MIUI 9.6 के साथ आता है. कंपनी ने कहा है कि आनेवाले दिनों में फोन में MIUI 10 अपडेट भी दिया जाएगा. वहीं रेडमी नोट 5 प्रो में एंड्रॉयड नोगॉट 7.1 है जो MIUI 9 लेयर के साथ आता है.


प्रोसेसर- शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो का बेहतर है


रेडमी 6 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं रेडमी नोट 5 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट. प्रोसेसर के मामले में रेडमी नोट 5 प्रो ज्यादा बेहतर है.


रैम


दोनों स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट के साथ आते हैं जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. वहीं रेडमी नोट 5 प्रो में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जबकि दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.


कैमरा- डुअल रियर कैमरा सेटअप लेकिन रेडमी नोट 5 प्रो में बेहतर सेल्फी कैमार


कैमरे की अगर बात करें तो हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं रेडमी नोट 6 प्रो के फ्रंट में 5 और 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


बैटरी


दोनों की बैटरी 4000mAh की है.


कीमत


रेडमी नोट 6 प्रो की शुरूआती कीमत 10,999 रुपये
रेडमी नोट 5 प्रो की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये