नई दिल्ली: शाओमी रेडमी 6 प्रो को रविवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया. शाओमी के इस फोन में 5.84 इंच 19:9 का डिस्प्ले है तो वहीं डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है. फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैग्न 625 SoC दिया गया है तो वहीं 4000mAh की बैटरी भी. शाओमी रेडमी 6 प्रो माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, AI फेस अनलॉक, ब्यूटीफिकेशन, पोट्रेट और वॉयस असिस्टेंट फीचर्स से लैस है. रेडमी 6 प्रो में आईफोन X जैसा नॉच फीचर भी दिया गया है.
शाओमी रेडमी 6 प्रो कीमत
रेडमी 6 प्रो कीमत की शुरूआत 10,400 रुपये से हो रही है जो आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं अगर 12,500 रुपये वाले वेरिएंट की बात करें तो फोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. बता दें कि फोन की सेल 26 जून से सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी. फोन तीन कलर में आएगा. ब्लैक,ब्लू, गोल्ड, पिंक और रेड.
स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 9 पर काम करता है. फोन में 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है जो 1080x2280 पिक्सल्स के साथ आता है. ऑक्टा कोर स्नैपड्रैग्न 625 SoC के साथ फोन में एड्रेनों जीपीयू भी दिया गया तो वहीं 3 जीबी और 4 जीबी का रैम भी.
रेडमी 6 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंड्री सेंसर के साथ आता है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो AI पोट्रेट मोड और HDR के साथ आता है.
फोन दो वेरिएंट में आता है 32 जीबी और 4 जीबी जिसे यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 4जी VoLTE, वाई- फाई 802.11, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन का वजन 178 ग्राम है. रेडमी 6 प्रो स्पोर्ट्स में 4000mAh की बैटरी दी गई.