नई दिल्ली: शाओमी आज अपने स्मार्टफोन रेडमी 6 और रेडमी 5ए के फ्लैश सेल का आयोजन कर रही है. सेल की शुरूआत आज दोपहर 12 बजे से किया जाएगा. रेडमी 6 को आप मी.कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं तो वहीं रेडमी 5ए को मी.कॉम पर ही बेचा जाएगा. रेडमी 6 को इसी महीने लॉन्च किया गया था जिसमें रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो भी शामिल थे. जबकि रेडमी 5ए को पिछले साल नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था.


शाओमी रेडमी 6 और रेडमी 5ए की कीमत


रेडमी 6 की कीमत 7,999 रुपये है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज आता है. वहीं 3 जीबी रैम और 64 जीबी वाले स्टोरेज के लिए यूजर्स को 9,499 रुपये देने होंगे. वहीं दूसरी तरफ रेडमी 5ए की कीमत 5,999 रुपये है जो 2 जीबी वेरिएंट के साथ आता है. वहीं 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है.


शाओमी रेडमी 6 स्पेक्स


फोन में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन में ऑक्टा कोर मीडियो टेक हिलियो प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन के माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे के मामले में रेडमी 6 में डुअल कैमरा दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 3000mAh की है. कनेक्टिविटी के मामले में भी फोन में सारे फीचर्स दिए गए हैं.


रेडमी 5ए के स्पेक्स


रेडमी 5ए में 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC की सुविधा दी गई है. फोन 2 जीबी/ 3जीबी रैम के साथ आता है. वहीं 16 और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है.


कैमरे के मामले में फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है. फोन की बैटरी 3000mAh की है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में सारे ऑप्शन दिए गए हैं.