नई दिल्ली: शाओमी ने हाल ही में भारत में रेडमी 6 सीरीज के फोन लॉन्च किए थे. लेकिन हाल ही में आए रिसेंट रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अब रेडमी 7 सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार नए सीरीज में रेडमी 7A, रेडमी 7 और रेडमी 7 प्रो को शामिल किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि अभी तक रेडमी 7 प्रो के जो लीक्स सामने आए हैं वो क्या कहते हैं.
Nashville Chatter के रिपोर्ट के अनुसार तीनों स्मार्टफोन को चीन के 3C वेबसाइट पर स्पॉट किया गया जहां फोन के मॉडल नंबर M1901F7E, M1901F7T और M1901F7C थे. तीनों डिवाइस 4G LTE और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. हाल ही में शाओमी रेडमी 7 प्रो को टेकएंड्रॉयड TEENA पर पूरे स्पेक्स के साथ देखा गया था. फोन ब्लैक, वाइट, ब्लू, रेड, येलो, पिंक, ग्रीन, पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा.
फोन में 5.84 इंच का फुल HD+ LCD वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा. डिवाइस में ऑक्टा कोर CPU दिया जाएगा जो 2.3 GHz के साथ आएगा. फोन 3जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है.