नई दिल्ली: शाओमी ने भारत में आज रेडमी Y सीरीज में अपना तीसरा जेनरेशन फोन यानी की रेडमी Y3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके साथ रेडमी 7 को भी लॉन्च किया. ये फोन पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. रेडमी 7 में 6.26 इंच का स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और MIUI 10 आधारित एंड्रॉयड पाई दिया गया है.
कीमत
रेडमी 7 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तो वहीं 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज. दोनों की कीमत 7,999 रुपये और 8,999 रुपये है. स्मार्टफोन सेल के लिए 29 अप्रैल से उपलब्ध होगा. वहीं फोन पर रिलायंस जियो की तरफ से 24000 रुपये का कैशबैक है. यूजर्स को इस दौरान 4 सालों के लिए डबल डेटा मिलेगा.
स्पेक्स
फोन की बैटरी 4000mAh की है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तो वहीं फ्रंट एआई फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है. तो वहीं बैक कैमरा 12 और 2 मेगापिक्सल का है. स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. हैंडसेट में औरा स्मोक डिजाइन है जो ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में आता है.
स्मार्टफोन में डुअल सिम फोन और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है.