Xiaomi Redmi 8 Launch:  Xiaomi के स्मार्टपोन की डिमांड बाजार में कितनी है यह बात किसी से छिपी नहीं. हर कोई इसके बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन का दीवाना है. ग्राहकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है कि कब Xiaomi अपना नया फोन लॉन्च करेगी. ऐसे में हम आपको बता दें कि कंपनी आज भारतीय बाजार में Xiaomi Redmi 8 लॉन्च करने वाली है.


Xiaomi Redmi 8 के लॉन्च को लेकर जानकारी कंपनी के इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने खुद दी है. मनु कुमार जैन ने इस संदर्भ ने एक ट्वीट कर फोन का टिजर जारी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या खास फीचर्स इस फोन में आपको मिल सकते हैं.





मनु कुमार जैन द्वारा जारी किए गए टीजर को देखकर पता चलता है कि फोन में आपको रियर ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी होने वाली है. मनु कुमार जैन ने भी इस फोन को  'बैटरी चेंपियन' कहा है. इससे माना जा रहा है कि इस फोन में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें Adreno 505 GPU के साथ Snapdragon 439 SoC प्रोसेसर दे सकती है. साथ ही फोन में 3GB रैम भी मिल सकती है.


इसके अलावा इस फोन का डिसप्ले भी शानदार रहने वाला है. Xiaomi Redmi 8 में 320ppi डेंसिटी के साथ आ सकता है जिसमें HD+ 1520x720 pixel resolution डिस्प्ले हो सकता है. इसकी कीमत को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यह फोन लगभग 8 हजार रुपये तक में भारतीय बाजार में मिल सकती है. आज इसे लॉन्च होने के बाद इ कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है.


यह भी देखें


Samsung Anniversary Sale: सात से 13 अक्टूबर तक चलेगी सेल, आधे दाम पर मिल रहे हैं स्मार्टफोन


Tiktok के टक्कर में Google उतारेगा नया एप, जल्द हो सकता है ऐलान


त्योहारी सीजन में Amazon और Flipkart की बल्ले बल्ले, 6 दिन में हुई 19000 करोड़ रुपये की बिक्री