Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi Go, कीमत 4499 रुपये
Xiaomi Redmi Go की कीमत भारतीय बाजार में केवल 4499 रुपये है जबकि इस फोन में बड़े ही शानदार फीचर्स हैं.
नई दिल्ली: Redmi के स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में काफी ज्यादा मांग है. कंपनी भी इसको ध्यान में रखते हुए अलग-अलग मौके पर नए-नए स्मार्टफोन बाजार में लाती रहती है. अब कंपनी ने होली से पहले अपने नए स्मार्टफोन Redmi Go को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसका दाम 5 हजार से भी कम है. कंपनी ने इस नए फोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या खासियत है और इसका दाम क्या है.
कीमत
इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 4499 रुपये है. इस दाम में आपको 1 जीबी रैम/ 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. कलर वेरिएंट की बात करें तो यह फोन ब्लैक और ब्लू रंग में मिलेगा.
Mi fans, presenting #RedmiGo #AapkiNayiDuniya - Qualcomm® Snapdragon™ 425 - Android™ Oreo™ (Go Edition) - 3000mAh Battery - 8MP Rear camera with LED Flash - 5MP Selfie camera - 5" HD display - 4G Network Connectivity - Color: Blue & black - Price: ₹4,499
RT & spread the ❤️ pic.twitter.com/kLK5DC6EWK — Redmi India (@RedmiIndia) March 19, 2019
Redmi Go में फीचर्स क्या-क्या हैं
- डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी गो (Redmi Go) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है.
- इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है.
- इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 308 जीपीयू है.
- भारत में इसका 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट उतारा है.
- इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
- फोन की बैटरी भी शानदार है. इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है.
- फोन की लंबाई-चौड़ाई 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और इसका वज़न 137 ग्राम है.
इसके अलावा इस फोन की एक और खासियत यह है कि रेडमी गो स्मार्टफोन 20 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं और गूगल असिस्टेंट हिंदी (Google Assistant Hindi) सपोर्ट के साथ है.
यह भी देखें