नई दिल्ली: शाओमी रेडमी गो शाओमी का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन होगा. चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड इस फोन को फरवरी के महीने में लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है. चीनी वेबसाइट विनफ्यूचर के एक रिपोर्ट के अनुसार हैंडसेट की कीमत 6000 रुपये तक हो सकती है. लीक में फोन के रंगों के बारे में भी खुलासा हो गया. फोन ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे. अपकमिंग स्मार्टफोन के टीजर को हाल ही में फिलिपींस के फेसबुक पेज पर दिखाया गया.
फोन के स्पेक्स
रेडमी गो स्मार्टफोन 5 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है. फोन का रेजॉल्यूशन 720* 1280 पिक्सल का है. स्क्रीन ऑस्पेक्ट रेशियो 16:9 के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट के साथ आता है. डुअल सिम रेडमी गो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 308 जीपीयू सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा. वहीं फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की भी सुविधा दी जाएगी जिसे आप 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा तो वहीं 1.2 माइक्रोन पिक्सल फ्रंट में दिया जाएगा. हैंडसेट के रियर साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और बैक में 1.12 माइक्रोन का पिक्सल साइज. कैमरा में HDR सपोर्ट और LED फ्लैश की भी सुविधा दी जाएगी. डिवाइस में 4G LTE, Wi Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ v4.1 , जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट की कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. फोन की बैटरी 3000mAh की होगी.