Xiaomi Redmi Go स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 425 SoC के साथ भारत में 19 मार्च को होगा लॉन्च, ये हो सकते हैं स्पेक्स
टीजर में हालांकि फोन के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन गो वर्ड जरूर देखा जा सकता है. यूरोप में ये फोन लॉन्च हो चुका है जहां इसकी कीमत 6513 रुपये है.
नई दिल्ली: इस साल के शुरूआत में शाओमी ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन का एलान किया था जो रेडमी गो है. शाओमी का ये फोन सबसे सस्ता फोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर काम करता है. यानी की उन स्मार्टफोन्स के लिए जो कम रैम और मेमोरी पर काम करते हैं. अब शाओमी ने ये एलान किया है कि वो 19 मार्च को रेडमी गो को भारत में लॉन्च करने जा रहा है.
टीजर में हालांकि फोन के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन गो वर्ड जरूर देखा जा सकता है. इसमें “#AapkiNayiDuniya” हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले रेडमी 5A को जब लॉन्च किया गया था तो कंपनी ने देश का नया स्मार्टफोन टैगलाइन का इस्तेमाल किया था. यूरोप में ये फोन लॉन्च हो चुका है जहां इसकी कीमत 6513 रुपये है. वहीं भारत में भी ये फोन कम बजट वाले पहले से मौजूद स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है.
स्पेक्स
फीचर्स के मामले में फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है तो वहीं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC जो 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में सिम और माइक्रो एसडी कार्ड के लिए भी ऑप्शन दिया गया है.
कैमरे के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4 जी वोल्टी, डुअल सिम, ब्लूटूथ, एफएम, रेडियो, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस और वाईफाई की सुविधा दी गई है. फोन की बैटरी 3000mAh की है जो सुपर फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.