(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, बेचे 45 लाख से ज्यादा Redmi K20 स्मार्टफोन
ग्लोबल मार्केट में 6 महीने के अंदर ही Redmi K20 सीरीज के 45 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स की शिपमेंट हो चुकी है.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है. बजट और मिड रेंज सेगमेंट में कंपनी ने कई शानदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक उसने Redmi K20 के लॉन्च से लेकर अब तक 45 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए हैं.
आपको बता दें कि Redmi K20 को कंपनी ने भारत में 6 महीने पहले लॉन्च किया था.सबसे पहले कंपनी ने मई महीने में चीनी मार्केट में इसे लॉन्च किया था उसके बाद भारत में जुलाई महीने में इस फोन को लॉन्च कर दिया था.
जानकारी के लिए बता दें कि Redmi K30 के इवेंट में कंपनी के एक्जीक्यूटिव ने बताया कि ग्लोबल मार्केट में 6 महीने के अंदर ही Redmi K20 सीरीज के 45 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स की शिपमेंट हो चुकी है.
Redmi K20 के फीचर्स इस फोन में 6.39 इंच का डिस्प्ले लगा है.परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730 प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है.पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. जबकि सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. फ़ोन की कीमत 20,999 रुपये है.
Redmi K20 Pro के फीचर्स इस फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है. यह दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.39 इंच AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 48 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.