Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi K40 सीरीज लॉन्च की. इस सीरीज को कंपनी ने रिसेंटली सेल के लिए अवेलेबल करवाया. इसमें कंपनी के इन स्मार्टफोन्स को जबरदस्त रेसपॉन्स मिला. शाओमी की मानें तो सेल में Redmi K40 के 30 लाख फोन बेचे गए. कमाल की बात ये है कि इस फोन के महज कुछ ही मिनट्स में तीन लाख मॉडल की बिक्री हुई.
Redmi K40 सीरीज के तहत Xiaomi ने तीन फोन Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ लॉन्च किए गए हैं. पहले कंपनी ने दावा किया था कि महज पांच मिनट में कंपनी ने Mi 11 के 3,50,000 मॉडल्स की बिक्री की थी. वहीं अब कंपनी के इस फोन ने चीन में बंपर बिक्री की है. आइए जानते हैं Redmi K40 सीरीज के स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस.
Redmi K40 के स्पेसिफिकेशंस
Redmi K40 में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Redmi K40 में पावर के लिए 4520mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कैमरा
Redmi K40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर है, साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा वाइ़ड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi K40 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Redmi K40 Pro में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Redmi K40 Pro में पावर के लिए 4520mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 163.70 x 76.40 x 7.80 और वजन 196 ग्राम है.
कैमरा
Redmi K40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर है, साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा वाइ़ड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi K40 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
Redmi K40 Pro+ में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Redmi K40 Pro+ में पावर के लिए 4520mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 163.70 x 76.40 x 7.80 और वजन 196 ग्राम है.
कैमरा
Redmi K40 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर है, साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा वाइ़ड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy M21 से होगा मुकाबला
Redmi K40 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy M21 से होगा. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा, पंच होल डिस्प्ले के साथ दिया गया है. फोन की मैमोरी को आप जरूरत पड़ने पर 512GB तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं. इस फोन को 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें
9 मार्च को लॉन्च होंगे Motorola के दो नए स्मार्टफोन, Samsung के इस फोन से मुकाबला
अगर 5G स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन