चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने एक बार फिर अपने पॉपुलर हैंडसेट Redmi Note 10 के दाम बढ़ा दिए हैं. लॉन्च से लेकर अब तक कंपनी इस फोन की कीमत चार बार बढ़ा चुकी है. फोन के 6 GB और 4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत में 500-500 रुपये का इजाफा किया है. ये फोन बढ़ी हुई कीमत के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया है. कीमत बढ़ने के बाद इसके 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 13,499 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,499 रुपये में ऑर्डर कर सकेंगे.
Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10 में 6.43 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
Redmi Note 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.
Samsung Galaxy M12 से है टक्कर
Redmi Note 10 की भारत में Samsung Galaxy M12 से टक्कर है. इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है. फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone 14 सीरीज में कंपनी दे सकती है टच और फेसआईडी, नए पेटेंट का हुआ खुलासा