Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, यहां देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस लाइव इवेंट को आप Xiaomi के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देख सकेंगे.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi आज भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इसके तहत कंपनी Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, और Redmi Note 10 Pro Max तीन मॉडल्स लॉन्च करेगी. इन तीनों फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव देखा जा सकेगा. आइए जानते हैं इन मॉडल्स के फीचर्स के बारे में.
ये हो सकती है कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो सकती है. इसके 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज दी जा सकती है. बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 9 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये थी. इस फोन में 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज से दी गई थी.
Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 10 में 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोन में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं Redmi Note 10 Pro में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है. यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेंगे. इनमें 4G और 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसमें पावर के लिए 5050mAh की बैटरी दी जा सकती है.
Redmi Note 10 Pro Max के स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 10 Pro Max में 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. साथ ही इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है. प्रो मैक्स वेरिएंट में भी 5050mAh की बैटरी मिल सकती है.
Samsung के स्मार्टफोन्स को देगा टक्कर Redmi Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की टक्कर भारत में सैमसंग के स्मार्टफोन्स से होगी. सैमसंग ने आज अपना Samsung Galaxy A32 4G लॉन्च किया है. वहीं 11 मार्च को कंपनी Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन भी लॉन्च होने जा रहा है. ये फोन Samsung Galaxy M11 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. अगर कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M12 की भारत में कीमत 12,000 रुपये से कम हो सकती है. फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है.
ये भी पढ़ें
इन 7 सेटिंग्स से अपने WhatsApp अकाउंट को रखिए बिल्कुल सेफ, जानें ये काम के टिप्स Snapdragon 730 प्रोसेसर से लैस है Vivo X50, जानें क्या हैं फोन की खूबियां