Redmi Note 11 Series: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपनी नई सीरीज Redmi Note 11 चीन में लॉन्च कर दी है. कंपनी इस सीरीज के तहत Redmi Note 11, Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हो पाया है कि भारत में इस सीरीज के स्मार्टफोन कब लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 


इतनी है प्राइस 
Redmi Note 11 की कीमत CNY 1,199 से शुरू होती है, जबकि Redmi Note 11 Pro की कीमत CNY 1,599 से शुरू होती है. Redmi Note 11 Pro+ की कीमत CNY 1,899 हो सकती है. कंपनी ने अभी तक भारत में फोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि Redmi Note 11 सीरीज कुछ महीनों में यहां लॉन्च हो जाएगी.


Redmi Note 11
Redmi Note 11 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. 


Redmi Note 11 Pro
Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन में  6.67-इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. 


Redmi Note 11 Pro Plus 
Redmi Note 11 Pro Plus में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. 


Samsung Galaxy M32 से होगा मुकाबला
Redmi Note 11 स्मार्टफोन का भारत में Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी प्राइस 14,999 रुपये है. 


ये भी पढ़ें


Amazon Festival Sale: सिर्फ 4 दिन के लिये फोन पर दिवाली ब्लॉकबस्टर डील, 20 हजार से कम में खरीदें 108MP कैमरे का फोन


Mobile Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बंद करना चाहते हैं ऑटोकरेक्ट फीचर? जानिए क्या है इसका तरीका