Xiaomi Redmi Note 3 को मिलना शुरू हुआ MIUI 10.2 अपडेट, होगा आखिरी अपडेट
रेडमी नोट 3 के लिए ये अपडेट गूगल एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित और एंड्रॉयड के जुलाई 2018 सिक्योरिटी पैच के साथ आता है. रिपोर्ट के अनुसार MIUI 10.2 बिल्ड नंबर MIUI V10.2.1.0MHOMIXM के साथ आता है. इसका डाउलोड साइज 178MB का है.
नई दिल्ली: शाओमी ने MIUI 10.2 अपडेट को अपने स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसी के साथ शाओमी ने कहा कि MIUI 10.2 रेडमी नोट 3 और Mi 5 के लिए आखिरी सॉफ्टवेयर अपडेट होगा. शाओमी ने रेडमी नोट 3 को साल 2016 में लॉन्च किया था और तकरीबन 3 साल बाद अब भी कंपनी इस डिवाइस को सपोर्ट कर रही है. फोन को गूगल के एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप के साथ लॉन्च किया गया था.
रेडमी नोट 3 के लिए ये अपडेट गूगल एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित और एंड्रॉयड के जुलाई 2018 सिक्योरिटी पैच के साथ आता है. रिपोर्ट के अनुसार MIUI 10.2 बिल्ड नंबर MIUI V10.2.1.0MHOMIXM के साथ आता है. इसका डाउलोड साइज 178MB का है. चेंजलॉग के अनुसार MIUI 10.2 अपडेट में कई सारे खामियों को दूर गिया गया है. जिसमें वीडियो कॉल के दौरान फ्रंट और बैक कैमरा, फ्लोटिंग नोटिफिकेशन, फिंगरप्रिंट सेंसर, UI आइकन और स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट शामिल है.
डिवाइस को अपडेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स पैनल में जाना होगा जिसके बाद अबाउट फोन टैब में जाकर चेक कर सकते हैं. इसके बाद आपको सिस्टम अपडेट के लिए नेविगेट करना होगा और फिर क्लिक कर चेक फॉर अपडेट्स देखना होगा. अगर अपडेट आया होगा तो आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर उसे इंस्टॉल कर सकते हैं.