कल शाओमी रेडमी नोट4 का 2GB वैरिएंट होगा पहली फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध
![कल शाओमी रेडमी नोट4 का 2GB वैरिएंट होगा पहली फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध Xiaomi Redmi Note 4 2gb Ram Variant To Go On Sale For First Time On Friday कल शाओमी रेडमी नोट4 का 2GB वैरिएंट होगा पहली फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/02170722/f2391d1b0eef146a71614b574d96fe40.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः इस महीने ही चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 लॉन्च किया था. शुक्रवार यानी कल इसका 2GB वैरिएंट पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जिसकी कीमत 9,999 रुपए है.
शाओमी ने रेडमी के भारत में 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है. जबकि 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है. नोट 4 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपए की कीमत में मिलेगा.
शाओमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 4100mAh की बैटरी है. शाओमी का दावा है कि नए प्रोसेसर और क्वालकॉम चिपसेट के कारण रेडमी नोट 4 की बैटरी, रेडमी 3 की तुलना में 25% ज्यादा बैकअप देगी.
शाओमी की तरफ से बताया गया कि रेडमी नोट 4 की कैमरा क्वालिटी नोट 3 की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
शाओमी ने रेडमी नोट 4 की लॉन्च में ये भी दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को नोट 3 में आने वाले हीटिंग इससे निजात मिल जाएगी. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है.
शाओमी का ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 23 जनवरी से ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा. शाओमी ने रेडमी नोट 4 का ब्लैक कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)