(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंतजार हुआ खत्म, 19 जनवरी को लॉन्च होगा Redmi Note 4
नई दिल्ली: चीन की टेक कंपनी शाओमी अपने मशहूर नोट सीरीज के स्मार्टफोन ‘रेडमी नोट 4’ को 19 जनवरी को भारत में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन की ब्रिकी एक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने इस बात की जानकारी दी.
अलग-अलग रैम वाले वेरिएंट्स के दो रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की कीमतें 9000 रुपये और 12000 रुपये तक आंकी जा रही हैं. इसकी भारतीय कीमतों का खुलासा भी 19 जनवरी को ही होगा जब ये स्मार्टफोन भारतीय कस्टमर्स के लिए बाजार में उतारे जाएंगे.
क्या होंगे शाओमी नोट 4 के फीचर्स
गोल्ड, ग्रे और सिलवर कलर में आने वाले रेडमी नोट 4 में डेका-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स 20 एसओसी प्रोसेसर होगा जिसे कंपैटिबल करने के लिए कंपनी 2 जीबी और 3 जीबी की रैम मुहैया करा रही है. इस स्मार्टफोन की स्टोरेज 16 जीबी की होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढाया जा सकता है. शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिसप्ले दी गई है जिसका रिजोलूशन 1080X1920 का होगा. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन में 401 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी की होगी.
कैमरे की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 4 में 13 मेगापिक्सल को रियर कैमरा है तो वहीं इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में 3जी, 4जी और विओएलटी, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी.
शाओमी नोट 4 एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी 4100 एमएएच की बैटरी मुहैया करा रही है.