शाओमी रेडमी नोट 4x में होगा 4GB RAM और हेलियो X20 प्रोसेसर!
नई दिल्लीः शाओमी रेडमी नोट4 के सक्सेसर वैरिएंट पर काम कर रहा है. इस डिवाइस का नाम होगा रेडमी नोट 4X. बीते दिनों चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट बीबो पर इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी लीक हुई थी और अब चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर इस डिवाइस को स्पॉट किया गया है. जिसका मतलब है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है.
टीना लिस्टिंग के मुताबिक नया रेडमी नोट 4X 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है. हालांकि इसका 3जीबी वैरिएंट भी हो सकता है. इसके तीन 16 जीबी, 32 जीबी, 64जीबी तीन स्टोरेज वैरिएंट होंगे. इसके अलावा बाकी के ज्यादा तर फीचर और लुक रेडमी नोट4 से मिलता-जुलता ही होगा.
इसके अलावा इस नए नोट 4X में 5.5 इंच की स्क्रीन, 2GHz डेकाकोर मीडियाटेक हेलियो X20 प्रोसेसर हो सकता है. ये डिवाइस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्टिव होगा साथ ही इसमें 4000mAh की ही बैटरी हो सकती है. बाकी रेडमी डिवाइस की तरह ही इसके बैत पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.