नई दिल्लीः रेडमी नोट 4 के लॉन्च के बाद अब शाओमी इसका नया वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है. चाइनीज सोशल मीडिया वीबो पर स्पॉट किए गए इनवाइट के मताबिक शाओमी 14 फरवरी को चीन में एक इवेंट होस्ट कर रही है. उम्मीद है कि इस लॉन्च इवेंट में रेडमी नोट 4X लॉन्च हो सकता है.
AndroidPure पर इस डिवाइस का टीजर स्पॉट किया गया है. इसमें कहीं भी डिवाइस का नाम नहीं दिया गया है. हाल ही में टीना लिस्टिंग में इस डिवाइस को स्पॉट किया गया था. इसकी टीजर तस्वीर में फिजिकल होमबटन नजर आ रहा है. वहीं ऊपर और नीचे की ओर एंटिना बैंड को जगह दी गई है.
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी रेडमी नोट 4X में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी. इसमें मीडियाटेक हेलियो X20 चिपसेट और 4 जीबी रैम हो सकती है. खबर है कि ये स्मार्टफोन 32GB/64GB के दो मैमोरी वैरिएंट में आएगा. ये भी हो सकता है कि भारत में लॉन्च होने वाले इस डिवाइस का वैरिएंट स्नैपड्रैगन चिप सेट के साथ आए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल होगा. इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है. खबर है कि इस फोन में एंड्रॉयड 6 मार्शमैलो ओएस दिया जाएगा जो कंपनी के अपने MIUI 8.1 पर बेस्ड होगा.