शाओमी रेडमी 4X की कीमत आई सामने, कल होगी स्मार्टफोन की पहली सेल
नई दिल्लीः शाओमी ने पिछले हफ्ते ही रेडमी नोट 4X को लॉन्च किया था. 14 फरवरी यानी मंगलवार को ये डिवाइस पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.लॉन्च के वक्त कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी. लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक रेडमी 4X की कीमत 999 युआन (लगभग 9000 रुपये) वहीं इस डिवाइस के Hatsune Miku वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 12,600 रुपये) होगी.
आपको बता दें कि इसे अभी चीनी बाजारों में ही उतारा गया है.
रेडमी 4X इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. रेडमी नोट4 की तरह ही 4x में भी स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. रेडमी नोट 4x के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. ये डिवाइस 4100mAh की बैटरी के साथ आता है. अभी के लिए के लिए केवल इन्हीं फीचर्स की जानकारी दी गई है.
शाओमी रेडमी नोट 4X Hatsune Miku एडिशन
शाओमी ने नए Hatsune Miku के साथ लिमिटेड एडिशन रेडमी नोट 4X डिवाइस उतारे हैं. जो 14 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Hatsune Miku ग्रीन कलर के अलावा ये डिवाइस शैंपेनव गोल्ड. मैट ब्लैक, चेरी पाउडर, प्लेटिनम सिल्वर ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.