नई दिल्ली: भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रैंड कंपनी शाओमी अपने सबसे मशहूर रेडमी नोट 5 प्रो और रेडमी नोट 5 में एंड्रॉयड पाई अपडेट दे सकती है. दोनों फोन को बेंचमार्क लिस्टिंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है.
दोनों हैंडसेट को इसी साल एंड्रॉयड 7.1.2 नोगॉट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं रडमी नोट 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 पर काम करता है जबकि रेडमी नोट 5 प्रो में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. बता दें कि कंपनी ने इस साल मई में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट दिया था जो रेडमी नोट 5 प्रो और रेडमी नोट 5 के लिए था. दोनों फोन को ये अपडेट अगस्त के महीने में मिले. रिपोर्ट अगर सही निकला तो रेडमी नोट 5 प्रो में मिलने वाला ये सबसे बड़ा एंड्रॉयड अपडेट होगा.
शाओमी का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन
शाओमी अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन बना रहा है. रिपोर्ट के अनुसार शाओमी इसमें एंड्रॉयड 9 पाई गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकता है. रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस को शाओमी रेडमी गो के नाम से जाना जा रहा है. फोन का डिस्प्ले 18:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकता है. डिवाइस दो सिम कार्ड के साथ आएगा और वाईफाई, ब्लूटूथ और 1 जीबी रैम की भी सुविधा दी जाएगी. रेडमी सीरीज होने के नाते फोन को 5000 रुपये के नीचे रखा जा सकता है.