शाओमी Redmi Note 5 की तस्वीर हुई लीक, बेजेल-लेस 18:9 डिस्प्ले से होगा लैस
नए शाओमी स्मार्टफोन की तस्वीर लीक की है. इस वेबसाइट का दावा है कि ये तस्वीर रेडमी नोट 4 के सक्सेसर रेडमी नोट 5 की तस्वीर है.
नई दिल्लीः शाओमी रेडमी नोट 5 इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है. इसके लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, और अब targetyoutube.com ने आने नए शाओमी स्मार्टफोन की तस्वीर लीक की है. इस वेबसाइट का दावा है कि ये तस्वीर रेडमी नोट 4 के सक्सेसर रेडमी नोट 5 की है.
इस लीक तस्वीर की मानें तो रेडमी नोट 5 में बेजेल लेस डिस्प्ले होगा और ये 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन के रियर पैनल पर वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है. बेहद पतले बेजल वाला ये स्मार्टफोन 1.8GHz स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. यहां खास बात ये है कि अबतक इस स्मार्टफोन को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है.
शाओमी रेडमी नोट 5 को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C की ओर से सर्टिफाइ कर दिया गया है. इसके दो मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं. रेडमी नोट 5 के बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 630 और टॉप-एंड मॉडल में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर चिप दी जा सकती है.
खबर है कि रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच की स्क्रीन होगी जो 2160 x 1080 पिक्सल के साथ आएगी. इसके दो वेरिएंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है.
कैमरा को लेकर खबर है कि इसमें 16MP + 5MP लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. उम्मीद है कि कंपनी इसे फरवरी महीने के अंत में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में उतारेगी.
कीमत अब तक की लीक खबरों की मानें तो दो वेरिएंट में से बेस वेरिएंट की कीमत 1499 युआन (लगभग 15000 रुपये) औऱ इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 18000 रुपये) हो सकती है.