नई दिल्लीः शाओमी ही में लॉन्च हुए रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस स्मार्टफोन को दुनियाभर में लॉन्च कर सकती है. पिछले साल दिसंबर में इन दोनों स्मार्टफोन को चीनि के बजारों में लॉन्च किया गया था. अब खबर है कि कंपनी इसके ग्लोूल लॉन्च की तैयारियों में जुट गई है. अगले महीने ये स्मार्टफोन्स ग्लोबली लॉन्च होंगे.
जाने-माने टिपस्ट रोनॉल्ड क्वांड ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है . उन्होने ट्वीट किया है कि ''शाओमी रेडमी 5 फवरी के मध्य में ग्लोबल बाजार में उपलब्ध होगा. इसमें LTE 20 बैंड को जगह दी जा रही है ताकी ये कुछ यूरो ऑपरेटर्स के लिए भी कंपेटिबल हो.''
जानें Redmi Note 5 की खूबियां
रेडमी 5 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है. जिसकी कीमत 799 युआन (करीब 7,800 रुपये), 899 युआन (करीब 8,800 रुपये) है.
रेडमी 5 में 5.7 इंच की HD+ 18:9 डिस्प्ले दिया गया हा जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है दिया गया है साथ ही 2जीबी/3जीबी रैम दी गई है. इसकी स्टोरेज एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर के साथ आता है. वहीं 5 मेगापिक्सल सॉफ्ट लाइट फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है.
रेडमी 5 में 3300mAh की बैटरी है.