नई दिल्लीः शाओमी इन दिनों नए रेडमी डिवाइस पर काम कर रहा है. इस ऩए डिवाइस का नाम रेडमी नोट 5 होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन के लेकर कई लीक खबरें सामने आ चुकी हैं. इसकी तस्वीर भी लीक हो चुकी है और अब एक वेबसाइट ने आने वाले रेडमी नोट 5 की कीमत को लेकर खुलासा किया है.


गिज़मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के MIUI फोरम पर कंपनी एक कॉन्टेस्ट होस्ट करने वाली है. इस कॉन्टेस्ट के इनाम कैटैगरी में रेडमी 5 नोट को लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इसकी कीमत 699 युआन लगभग 6,999 रुपये है. हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये शाओमी की ओर से की गई टाइपिंग एरर (लिखने में गलती) हो सकती है.


अब तक रिपोर्ट की मानें तो रेडमी नोट 5 MIUI 9 बेस्ड एंड्रॉयड नूगा ओएस पर चलेगा. इसमें 5.99 इंच की फुल HD+ स्क्रीन और 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के सात आएगा. MyDrivers की रिपोर्ट की मानें तो रेडमी नोट 5 में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर हो सकता है.


ओपोमार्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3GB रैम/ 32GB और 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के साथ आएगा. कैमरा की बात करें तो खबर है कि रेडमी नोट 5 में डुअल कैमरा सेटअप होगा.


बहरहाल रेडमी नोट 4 भारत में शाओमी का सबसे सक्सेसफुल स्मार्टफोन है. ऐसे में इसके सक्सेसर रेडमी नोट 5 से कंपनी और कस्टमर्स को खासी उम्मीद होगी.