Xiaomi Redmi Note 5 Pro यूजर्स को मिलने जा रहा है MIUI 10 अपडेट
शाओमी ने जब रेडमी नोट 5 प्रो को लॉन्च किया था तो फोन एंड्रॉयड नोगॉट बेस्ट MIUI 9.2. पर काम करता था. वहीं जून में कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 9.5 अपडेट को रोलआउट किया था.
नई दिल्ली: शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो यूजर्स को जल्द ही कंपनी नया MIUI 10 अपडेट देने वाली है. कंपनी ने इसके लिए MIUI 10 ओटीए अपडेट भारतीय यूजर्स को देना शुरू कर दिया है.
शाओमी ने MIUI 10.0.1.0.OEIMIFH अपडेट को रेडमी नोट 5 प्रो यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अपडेट का साइज 580MB है और इसमें कई सारे नए फीचर्स के साथ सितंबर का एंड्रॉयड सिक्यूरिटी पैच भी दिया गया है. नए अपडेट में यूजर्स को फुल स्क्रीन जेस्चर की सुविधा मिलेगा जहां डिवाइस के फ्रंट स्टेज में बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं दूसरे फीचर्स में नॉटिफिकेशन पैनर में बदलाव, रिडिजाइन वाल्यूम स्लाइडर्स, मल्टीटास्किंग मैनेजमेंट और नेचुरल साउंड सिस्टम को बदला गया है.
शाओमी ने जब रेडमी नोट 5 प्रो को लॉन्च किया था तो फोन एंड्रॉयड नोगॉट बेस्ट MIUI 9.2. पर काम करता था. वहीं जून में कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 9.5 अपडेट को रोलआउट किया था. बता दें कि रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी Y2 के बाद दूसरा ऐसा डिवाइस बन गया है जो MIUI 10 अपडेट के साथ आएगा.
पिछले हफ्ते शाओमी ने रेडमी 6, रेडमी 6A और रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन के लिए MIUI 10 अपडेट को रोलाउट किया था. वहीं इस अपडेट को लेकर ये कहा जा सकता है कि आनेवाले समय में प्रो यूजर्स को जल्द ही ये अपडेट दिया जा सकता है.