YearEnder 2018: साल 2018 के ये हैं टॉप 6 बेस्ट बजट स्मार्टफोन
नोट 5 प्रो काफी दमदार फोन है जो डुअल रियर कैमरा और कम कीमत पर शानदार फीचर्स देता है. फोन में बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत 12,999 रुपये है.
नई दिल्ली: भारत में 20,000 रुपये के नीचे के फोन की मांग दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. कारण है कंपनियां अब अपने यूजर्स को सस्ती कीमत पर बेहतरीन फीचर्स वाले फोन दे रही हैं. इसमें यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस, डुअल रियर कैमरा, पोट्रेट कैमरा और अच्छी बैटरी लाइफ वाले फीचर्स मिलते हैं.
तो चलिए नजर डालते हैं टॉप बजट स्मार्टफोन पर जिनकी कीमत 10,000 रुपये लेकर 20,000 रुपये तक है.
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
रेडमी नोट 5 प्रो इस साल का सबसे बेहतरीन मिड बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन है. हां इसके अगले वर्जन यानी की रेडमी नोट 6 प्रो को भी अब लॉन्च किया जा चुका है. लेकिन नोट 5 प्रो काफी दमदार फोन है जो डुअल रियर कैमरा और कम कीमत पर शानदार फीचर्स देता है. फोन में बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत 12,999 रुपये है.
रियलमी 2 प्रो
रियलमी 2 प्रो को मई 2018 में लॉन्च किया गया था. ये फोन कंपनी का अभी तक का बेस्ट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 13,990 रुपये है. फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है. रियलमी 2 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नॉच और बेहतरीन डुअल कैमरा है.
Mi A2
इस सेगमेंट में अब डुअल कैमरा काफी कॉमन हो गया है लेकिन डिवाइस का प्रदर्शन अभी भी मायने रखना है. इस कीमत पर शाओमी का मी ए2 स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा देता है. कैमरा का बोकेह मोड काफी अच्छे से काम करता है जहां सबजेक्ट को आसनी से पोट्रेट मोड में कैद किया जा सकता है. लो लाइट प्रदर्शन भी काफी शानदार है.
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1
आसुस ने अप्रैल 2018 में बेहतरीन वापसी की जहां कंपनी ने आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 को लॉन्च किया. इस फोन का अगला वर्जन था जेनफोन मैक्स प्रो M2. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है तो वहीं 660 प्रोसेसर इस फोन को और शानदार बनाता है.
नोकिया 5.1 प्लस, नोकिया 6.1 प्लस
HDM ग्लोबल मिड रेंज स्मार्टफोन बनाने की काफी कोशिश कर रहा है जिसमें नोकिया 5.1 प्लस और नोकिया 6.1 प्लस शामिल है. फोन का पूरा डिजाइन काफी प्रीमियम लगता है तो वहीं फोन 20,000 रुपये के नीचे आता है.
नोकिया 5.1 प्लस का प्रदर्शन और कैमरा लाजवाब है. तो वहीं नोकिया 6.1 प्लस भी काफी बेहतरीन. हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि नोकिया ने जिस हिसाब से मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए मेहनत की उसका नतीजा अब दिख रहा है.
ऑनर 8X
मिड रेंज बजट स्मार्टफोन बनाने में एक और ब्रैंड जो काफी मेहनत कर रहा है वो है ऑनर. कंपनी साल 2018 में कई डिवाइस लेकर आई. वहीं फोन के बड़े डिस्प्ले ने अपनी एक अलग ही जगह बनाई जिसमें 6.5 इंच के डिस्प्ले, बेहतरीन डिजाइन और शानदार प्रदर्शन शामिल है. फोन की कीमत 14,999 रुपये है.