Xiaomi Redmi Note 5 चीन में हुआ लॉन्च, फोन में 128 जीबी का स्टोरेज
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है.
नई दिल्ली: शाओमी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आज चीन में रेडमी नोट 5 को लॉन्च कर दिया. कंपनी फिलहाल रेडमी नोट 5 को ग्लोबली रेडमी नोट 5 प्रो के रूप में बेच रही है. जिसके अंदर कुछ हार्डवेयर चेंजेस किए गए हैं. 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के अगर कीमत की बात करें यूजर इस फोन को 17,200 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
नया वेरिएंट सेल के लिए 27 जुलाई से उपलब्ध होगा. फोन ब्लैक, ब्लू, फ्लेम रेड, गोल्ड, और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके अलावा कंपनी 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,000 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाले स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,000 रुपये की कीमत पर बेच रही है.
शाओमी रेडमी नोट 5 में 5.9 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स का है और ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है जो एड्रिनो 509 जीपीयू के साथ आता है. डिवाइस कई सारे रैम वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज. 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है. ये शाओमी MIUI 9 ROM गूगल एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेटअप 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है तो वहीं इंडियन वेरिएंट के 20 मेगापिक्सल से अलग है.
कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो फोन में 4 जी VoLTE, वाई फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0. वाईफाई डायरेक्ट, जीपीएस/ए जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी गई है. रेडमी नोट 5 प्रो में यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा नहीं दी गई है.