नई दिल्लीः चाइनीज़ स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में Mi A1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसके बाद अब कंपनी ने रेडमी नोट 5A का नया वैरिएंट लॉन्च किया है. जो ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ आता है. खास बात ये है कि ये वैरिएंट अभी चीनी बाजारों के लिए लॉन्च किया गया है.


रेडमी नोट 5A का ये वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 1,199 युआन ( लगभग 12,000 रुपये) रखी गई है.


इसका बेस मॉडल 2GB RAM+16GB मैमोरी के साथ आता है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिए गए हैं. इसकी कीमत 699 युआन (लगभग 6,700 रुपये) रखी गई है.


वहीं इसके प्रीमियम वैरिएंट जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं इसके दो वैरिएंट हैं. इसके 3GB RAM+32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 899 युआन (लगभग 8,600 रुपये) और 4GB RAM+64GB वैरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 11,500 रुपये) रखी गई है. चीनी बाजार इस स्मार्टफोन को JD.com और Mi.com मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मेटल यूनिबॉडी दी गई है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दिया गया है. इसकी मैमोरी को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ट स्लॉट की मदद से बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है.


इसके बेस मॉडल (2 जीबी रैम) के ऑप्टिक्स की बात करें तो रेडमी नोट 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये 3080mAh का बैटरी के साथ आता है.