नई दिल्ली: शाओमी अपना अगला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है जहां कंपनी ने अपने अगले फोन यानी की रेडमी नोट 6 प्रो के लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि ई कॉमर्स वेबसाइट अलीएक्सप्रेस पर एक रिटेलर ने रेडमी नोट 6 प्रो हैंडसेट को 4 कलर में बेचना भी शुरू कर दिया है. ई रिटेलर ने अपकमिंग रेडमी नोट 6 प्रो को स्पेक्स को लेकर खुलासा कर दिया है. शाओमी इस फोन को भारत में 15,000 रुपये के नीचे लॉन्च करने की योजना बना रहा है.


शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 9 पर काम करता है. फोन में 6.28 इंच का डिस्प्ले है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 19:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन के बैक और फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है. इसका मतलब ये हुआ कि फोन 4 कैमरों के साथ आएगा.


सेल्फी कैमरा जहां 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है तो वहीं रियर कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. रेडमी नोट 6 प्रो में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा दी गई है.