Xiaomi Redmi Note 6 Pro का भारतीय वेरिएंट हुआ लीक, फोन को जल्द किया जा सकता है लॉन्च
फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा.
नई दिल्ली: शाओमी का मशहूर अपकमिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो को पिछले महीने थाइलैंड में ऑफिशियल किया गया था. अब इस स्मार्टफोन को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है. मायस्मार्ट प्राइज़ के रिपोर्ट के अनुसार रेडमी नोट 6 प्रो को आनेवाले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. स्मार्टफोन को लेकर ये कहा जा रहा है कि फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा.
बता दें कि इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये होगी कि ये शाओमी का पहले ऐसा फोन होगा जो 4 कैमरे के साथ आएगा. फोन के बैक में जहां 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा तो वहीं 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर. फ्रंट में दो सेंसर्स के साथ नॉच की सुविधा दी जा सकती है. फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा तो वहीं 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा.
क्या हो सकते हैं स्पेक्स और फीचर्स
स्पेक्स की अगर बात करें तो रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 19:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. स्क्रीन में 2.5डी गोरिल्ला ग्लास भी दिया जाएगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दिया जाएगा जो 4 जीबी रैम के साथ आएगा. वहीं फोन में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा. फोन की बैटरी 4000mAh की होगी. फोन एंड्रॉयड ओरियो आधारित MIUI पर काम करेगा. बता दें कि थाइलैंड में इस फोन की कीमत 15,700 रुपये है.