(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Redmi Note 6 Pro का हुआ खुलासा, फोन जल्द हो सकता है लॉन्च
शाओमी रेडमी 6 प्रो तीन स्टोरेज मॉडल्स में आएगा जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट होंगे.
नई दिल्ली: शाओमी का अगला बड़ा लॉन्च रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन हो सकता है. सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इस बात का खुलासा हुआ है. कंपनी का ये भी मानना है कि इसे अमेरिका में भी लॉन्च किया जा सकता है. अगर ये बात सच निकली तो शाओमी की तरफ से ये पहला स्मार्टफोन होगा जिसे अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा.
शाओमी रेडमी 6 प्रो तीन स्टोरेज मॉडल्स में आएगा जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट होंगे. वहीं फोन 5 कलर ऑप्शन में आएगा.
अपकमिंग रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन की अगर बात करें तो फोन में 5.45 इंच का नॉच डिस्प्ले है जो 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन का रेजॉल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल्स है. बता दें कि रेडमी 6 प्रो MIUI 10 बेस्ड एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 4000mAh की बैटरी हो सकती है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा हो सकता है जो 12 मेगापिक्सल के साथ आएगा.
हालांकि फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसको लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन शाओमी ने बेहद दमदार फोन हाल ही में भारत में लॉन्च किया है जो पोको एफ1 है.