(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Redmi Note 6 Pro review: कुछ अपग्रेड जो इसे बनाते हैं सबसे दमदार बजट स्मार्टफोन
3 मार्च 2016 को इस दुनिया ने रेडमी नोट 3 को देखा जो एक चमत्कार जैसा था. डिवाइस का डिजाइन और परफॉर्मेंस शानदार था. और इसके बाद कंपनी ने वापस मुड़कर नहीं देखा. शाओमी लगातार अपने स्मार्टफोन बनाते रही और भारत में बेचती गई. नतीजा आज ये कंपनी भारत की नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी है.
नई दिल्ली: अगर आप शाओमी के फैन हैं और इस कंपनी के डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो आप जरूर रेडमी नोट सीरीज से वाकिफ होंगे. जी हां आज जो भी शाओमी यूजर है वो इस साल के सबसे बेहतरीन बजट स्मार्टफोन को बेहद पसंद करते हैं जो रेडमी नोट 5 प्रो है. इस फोन ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ऐसा कहर बरपाया कि कंपनी इस फोन को सबसे ज्यादा बेचने में कामयाब हुई तो वहीं एमेजन और फ्लिपकार्ट पर ये बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. हो भी क्यों न. दरअसल इसके फीचर जो इतने बेहतरीन हैं वो भी सिर्फ 13,999 रुपये में.
लेकिन कुछ दिनों से इसके अगले वर्जन यानी की रेडमी नोट 6 प्रो को लेकर बात हो रही थी. और आखिरकार भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कल वो दिन आ ही गया जब कंपनी ने नई दिल्ली के एक इवेंट में इस फोन से पर्दा उठा दिया. लेकिन यहां सोचने वाली बात ये है कि जो कंपनी अपने फोन के लॉन्च के कुछ दिनों के बाद सेल का आयोजन करती थी वो कल के लॉन्च के बाद आज से सेल का आयोजन क्यों कर रही है? हो सकता है कंपनी अब इसे सबसे बेस्ट स्मार्टफोन बनाना चाहती हो. खैर वो तो कंपनी का अपना मामला है. लेकिन क्या इस फोन में सच में ऐसे बेहतरीन फीचर्स हैं जो इसे एक बेस्ट बजट स्मार्टफोन बनाते हैं. आईए जानते हैं.
रेडमी नोट 3 का आगाज
3 मार्च 2016 को इस दुनिया ने रेडमी नोट 3 को देखा जो एक चमत्कार जैसा था. डिवाइस का डिजाइन और परफॉर्मेंस शानदार था. और इसके बाद कंपनी ने वापस मुड़कर नहीं देखा. शाओमी लगातार अपने स्मार्टफोन बनाती रही और भारत में बेचती गई. नतीजा आज ये कंपनी भारत की नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी है. कंपनी ने अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही हिस्सों में अपनी स्मार्टफोन की पहुंच को काफी बढ़ाया है. जिसमें कई नए प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है. इसमें स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरीफायर, सिक्योरिटी कैमरा और दूसरी चीजे शामिल है. कंपनी ने जहां रेडमी नोट 5 प्रो को फरवरी में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने रेडमी नोट 6 प्रो को नवंबर में लॉन्च कर दिया.
डिजाइन
फोन का डिजाइन ठीक रेडमी नोट 5 प्रो की तरह ही रखा गया है. जहां मेटल फिनिश बॉडी है. लेकिन दूसरे ऑनर, ओप्पो और रियलमी फोन की बात करें तो ये डिजाइन थोड़ा पुराना हो चुका है. फोन का स्क्रीन 6.26 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जो नॉच के साथ आता है. पॉवर और दूसरे बटन को एक ही जगह रखा गया है तो वहीं सिम ट्रे और ऑडियो पोर्ट लेफ्ट और सेंसर्स टॉप पर रखे गए हैं. जबकि फिंगरप्रिंट सेंसर बीच में.
डिस्प्ले
फोन का डिस्प्ले 6.29 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले है तो वहीं ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा है. डिस्प्ले पर कलर काफी अच्छे हैं. वहीं जिन्हें नॉच नहीं पसंद वो नॉच को बंद कर सकते हैं. डिवाइस फुल स्क्रीन जेस्चर को सपोर्ट करता है.
कैमरा
फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो फ्रंट और बैक में है. फोन का बैक कैमरा 12 और 5 मेगापिक्सल के साथ आता है. साथ में बुकेह इफेक्ट भी दिया गया है. लो लाइट में फोन अच्छा प्रदर्शन करता है. फोन में कई कैमरा मोड दिए गए हैं जिसमें शॉर्ट वीडियो, फोटो, स्कॉव्यर, पैनोरामा और मैनुअल मोड दिया गया है.
कैमरे में AI सीन डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है जो 32 सीन को पहचान सकता है जैसे इंसान का चेहरा, टेक्स्ट, बुकेह इमेज और दूसरी चीजें. वहीं फ्रंट कैमरे की अगर बात करें तो फोन 20 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. सेल्फी कैमरे में पोट्रेट मोड दिया गया है जो इमेज को ब्लर कर देता है. तो वहीं ब्यूटी मोड भी है जिससे आपको एडिट सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
परफॉर्मेंस और बैटरी
फोन MI ग्लोबल UI 10.0 पर काम करता है जो एंड्रॉयड वर्जन 8.1.0 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो रेडमी नोट 5 प्रो में भी था. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. फोन की बैटरी काफी बड़ी है जो 4000mAh है यानी की 2 दिनों तक आपको चार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फाइनल रिव्यू
अगर आप सस्ती कीमत पर कोई अपग्रेडेड स्मार्टफोन चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. फास्ट प्रोसेसर चाहते हैं जहां आपका फोन हैंग न करे तो इस फोन को खरीद सकते हैं. बैटरी से परेशान हैं और लंबी बैटरी चाहिए तो ये आपके सफर का साथी है. फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और अच्छा कैमरा चाहिए तो इस फोन में वो भी उपलब्ध है. सभी फीचर्स के बाद बात आती है कीमत तो ये इस मामले में कई स्मार्टफोन को पीछे छोड़ रहा है. यानी की 15 हजार के नीचे इस फोन में वो सारी खूबियां हैं जो इसे इस साल या आनेवाले समय का बेस्ट बजट स्मार्टफोन बना सकती है. और हां हम ये जरूर कहेंगे कि शाओमी ने एक कुछ बेहतरीन अपग्रेड्स के साथ अपने यूजर को एक दमदार फोन दिया है.