नई दिल्ली: शाओमी ने आज भारत में अपना नया फोन रेडमी नोट 6 प्रो लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन को आज नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया गया. फोन नॉच डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो फ्रंट और बैक दोनों में दिया गया है.



रेडमी नोट 5 प्रो ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 15,000 रुपये के सेगमेंट में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन था. हालांकि अब इसका नया वेरिएंट रेडमी नोट 6 प्रो आ गया है जहां कंपनी को टक्कर देने के लिए फिलहाल मार्केट में कोई और फोन मैजूद नहीं है. लेकिन रियलमी UI, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M2 आनेवाले हफ्तों में इस फोन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. तो अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो पहले ये जान लें कि मोटोरोला वन पॉवर, जेनफोन मैक्स प्रो M1 में से कौन बेहतर है.


रेडमी नोट 6 प्रो और वन पॉवर vs जेनफोन मैक्स प्रो M1- डिजाइन और डिस्प्ले


रेडमी नोट 6 प्रो का डिजाइन थोड़ा खास है क्योंकि फोन में इस बार नॉच डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. तो इस मामले में ये फोन थोड़ा खास जरूर है. फोन के फ्रंट में एक छोटा से चिन है तो वहीं बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर. फोन में 6.26 इंच का डिस्प्ले है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है.



वहीं मोटोरोला वन पॉवर की बात करें तो फोन में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. मोटो के फोन और रेडमी के फोन दोनों में नॉच की सुविधा दी गई है.


आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 सिंगल पीस एलुमिनियम से बना है और इसका डिस्प्ले का डिजाइन भी काफी लंबा है. फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है.


तीनों फोन के स्पेक्स


रेडमी नोट 6 प्रो दो वेरिएंट में आता है जो 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम तो वहीं 64 जीबी स्टोरेज. फोन में स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 509 GPU के साथ आता है. तो वहीं डिवाइस को MIUI 10 भी मिलने वाला है. फोन डुअल सिम वोलटी भी सपोर्ट करता है.



वन पॉवर और जेनफोन मैक्स प्रो M1 में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल किया गया है. मोटो वन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज है. फोन को हाल ही में एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट मिला है.


आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज जेनफोन मैक्स प्रो M1 में स्टॉक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोफन को इस साल के अंत तक एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा.


कैमरा


रेडमी नोट 6 प्रो डुअल फ्रंट और बैक कैमरे के साथ आता है. जिसमें बैक में 12 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं बैक में 20 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा.


मोटो वन में 16 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. तो वहीं 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.


जबकि जेनफोन मैक्स प्रो M1 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 14 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. तो वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा. 6 जीबी रैम वेरिएंट के कैमरा 16 और 5 मेगापिक्सल है जो डुअल रियर कैमरा है तो वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.




कीमत


रेडमी नोट 6 प्रो के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जो आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा. वहीं 6 जीबी रैम की कीमत 15,999 रुपये है. फोन को कल कल ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 1000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.


मोटो वन पॉवर की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं जेनफोन मैक्स प्रो M1 की कीमत 9,999 रुपये है.