नई दिल्ली: शाओमी 22 नवंबर को नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट में शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो को लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट ने इस फोन को लेकर अपने होमपेज पर इसका टीजर भी लगा दिया है.
टीजर पेज के अनुसार रेडमी नोट 6 प्रो को ब्लैक फ्राइडे के दिन सेल किया जाएगा जो 23 नवंबर है. सेल की शुरूआत दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. हालांकि लॉन्च ऑफर्स और फोन की कीमत को लेकर अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है. इससे पहले वाले मॉडल यानी की रेडमी नोट 5 प्रो की बात करें तो उसकी कीमत 13,999 रुपये है. लेकिन अब ये कहा जा रहा है ये फोन और बेहतरीन होने वाला है तो वहीं इसके कुछ फीचर्स को भी अपग्रेड किया जाएगा.
फोन के स्पेक्स
स्मार्टफोन को पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है. फोन में 6.26 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में 19:9 का ऑश्पेक्ट रेशियो दिया गया है. स्क्रीन पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की भी सुविधा दी गई है. वहीं फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. साथ में फोन की बैटरी को लेकर ये ही कहा जा रहा है कि कंपनी 4000mAh का ही बैटरी रखेगी. बता दें कि फोन एंड्रॉयड ओरियो आधारित MIUI पर काम करेगा.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. वहीं फ्रंट में नॉच और 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी होगा. दोनों कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होंगे.