नई दिल्ली: शाओमी रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. दोनों स्मार्टफोन आज फिर से फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध होंगे. स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन यानी की फ्लिपकार्ट और मी.कॉम से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है.


रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो की कीमत


रेडमी नोट 7- 3 जीबी- 9999 रुपये


रेडमी नोट 7- 4 जीबी, 11,999 रुपये


रेडमी नोट 7 प्रो- 4 जीबी, 13,999 रुपये


रेडमी नोट 7 प्रो- 6 जीबी, 16,999 रुपये


यूजर्स इस दौरान रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. ये सुविधा सिर्फ एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड पर ही उपलब्ध है. वहीं रेडमी नोट 7 की ईएमआई की शुरूआत 333 रुपये प्रति महीने से हो रही है. जबकि रेडमी नोट 7 प्रो को 465 रुपये के इमएआई पर खरीदा जा सकता है.


दोनों फोन के स्पेक्स


रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसमें 2.2GHz का ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर AIE दिया गया है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 32 जीबी और 64 जीबी शामिल है. वहीं स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे के मामले में फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


कैमरे के मामल में फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा हुआ है जबकि 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है.