(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Redmi Note 7 और रेडमी गो स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स इंडिया लॉन्च से पहले हुए लीक, कुछ ऐसा है फोन
लीक के अनुसार ये कहा जा रह है कि शाओमी रेडमी गो में 1 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट दिए जाएंगे तो वहीं फोन तीन रंगों में आएगा जिसमें ब्लैक, ब्लू और रेड शामिल है. वहीं रेडमी गो की तरह रेडमी नोट 7 भी तीन रंगो में आएगा.
नई दिल्ली: शाओमी अपना मोस्ट अवेटेड फोन रेडमी नोट 7 को 12 फरवरी को भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस फोन को पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी है तो हमें पहले ही फोन के स्पेक्स के बारे में जानकारी है. वहीं इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि हाल ही में लॉन्च हुए एंड्रॉयड गो पॉवर्ड डिवाइस को भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी दोनों डिवाइस को मी स्पोर्ट्स शू के साथ लॉन्च कर सकती है. लेकिन लॉन्च से ठीक पहले दोनों फोन इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं.
लीक के अनुसार ये कहा जा रह है कि शाओमी रेडमी गो में 1 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट दिए जाएंगे तो वहीं फोन तीन रंगों में आएगा जिसमें ब्लैक, ब्लू और रेड शामिल है. वहीं रेडमी गो की तरह रेडमी नोट 7 भी तीन रंगो में आएगा.
रेडमी गो
रेडमी नोट 7 को भी दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज शामिल है. स्पेक्स की अगर बात करें तो रेडमी गो में 5 इंच का स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 425 दिया जाएगा तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया जाएगा. डिवाइस में 3000mAh की बैटरी होगी. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर काम करेगा.
नोट 7
नोट 7 में 6.3 इंच का स्क्रीन दिया जाएगा जो FHD+ रेजॉल्यूशन और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आएगा. डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 SoC और रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्ल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आएगा. फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया जाएगा जो 4000mAh की बैटरी के साथ आएगा. फोन क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करेगा. सॉफ्टवेयर के मामले में फोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित MIUI 10 पर काम करेगा.