Xiaomi Redmi Note 7 को अंतरिक्ष में किया गया लॉन्च, दिखाई गई कैमरे की खूबी
कंपनी के सीईओ ली जुन ने तीन यूनिट को गैस बलून के साथ बांधकर अंतरिक्ष में लॉन्च किया. डिवाइस को इस तरह से बांधा गया था कि जिससे वो 30 -60 डिग्री C में 30 किमी तक जाए.
![Xiaomi Redmi Note 7 को अंतरिक्ष में किया गया लॉन्च, दिखाई गई कैमरे की खूबी Xiaomi Redmi Note 7 launched into space, shows its camera prowess Xiaomi Redmi Note 7 को अंतरिक्ष में किया गया लॉन्च, दिखाई गई कैमरे की खूबी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/06123518/REDMI-NOTE-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फरवरी में शाओमी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 को लॉन्च किया था जहां कंपनी ने अपने बेहतरीन कैमरे के दम पर यूजर्स के बीच अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ाया था. लेकिन अब गिजचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार इसका कैमरा कितना बेहतरीन और आउट ऑफ द वर्ल्ड है इसके लिए कंपनी ने अब डिवाइस को आखिरकार अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया है.
कंपनी के सीईओ ली जुन ने तीन यूनिट को गैस बलून के साथ बांधकर अंतरिक्ष में लॉन्च किया. डिवाइस को इस तरह से बांधा गया था कि जिससे वो -60 डिग्री C में भी 30 किमी तक जाए. वीडियो में ये भी देखा गया है कि अंतरिक्ष में फोन के 48 मेगापिक्सल के सेंसर की मदद से एक फोटो भी लिया गया है.
फोन के स्पेक्स
रेडमी नोट 7 प्रो के फीचर्स
इस फोन का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का है जिसमें दो सेंसर लगे हैं. फोन के रियर कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, फ्रंट कैमरा फोन में 13 मेगापिक्सल का है. बैटरी की बात करे तो इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है.
रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो में तकरीबन एक ही तरह का डिजाइन और फीचर है. स्पेक्स के मामले में नोट 7 और नोट 7 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. रेडमी नोट 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 512 जीपीयू के साथ आता है. रेडमी नोट 7 प्रो की अगर बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है जो एड्रिनो 612 जीपीयू के साथ आता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)