(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Redmi Note 7, Note 7 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से, जानिए सबकुछ
रेडमी नोट 7 की सबसे बड़ी हाईलाइट इसका ग्लास बैक डिजाइन है. दूसरी तरफ शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो भी दो वेरिएंट में आता है. बेस मॉडल के 4 जीबी रैम की कीमत 13,999 रुपये वहीं टॉप मॉडल यानी की 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है.
नई दिल्ली: शाओमी आज एक बार फिर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो के सेल का आयोजन कर रहा है. कंपनी दोनों डिवाइस को आज मी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध करवाएगी. शाओमी ने अपने सब-ब्रैंड रेडमी के पोर्टफोलियो को भारत में फैलाया और रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो को इसी महीने लॉन्च किया है. दोनों फोन को फ्लैश सेल की मदद से आज खरीदा जा सकता है. वहीं यूजर्स इसे मी होम स्टोर्स यानी ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं.
रेडमी नोट 7 का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका ग्लास बैक डिजाइन है. वहीं फोन डॉट नॉच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये जहां आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिलता है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है.
दूसरी तरफ शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो भी दो वेरिएंट में आता है. बेस मॉडल के 4 जीबी रैम की कीमत 13,999 रुपये वहीं टॉप मॉडल यानी की 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है.
नोट 7 और नोट 7 प्रो के स्पेक्स
स्पेक्स के मामले में नोट 7 और नोट 7 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. रेडमी नोट 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 512 जीपीयू के साथ आता है. रेडमी नोट 7 प्रो की अगर बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है जो एड्रिनो 612 जीपीयू के साथ आता है.
कैमरे के मामले में रेडमी नोट 7 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. रेडमी नोट 7 प्रो की अगर बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 4000mAh की है जो यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित MIUI 10 पर काम करता है.