नई दिल्ली: शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पहली बार आज सेल के लिए उपलब्ध होगा. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है. हालांकि अभी तक फ्लैश सेल में कंपनी ने सिर्फ 4 जीबी रैम को ही उपलब्ध करवाया है. वहीं यूजर्स को इस कंफ्यूजन में डाल दिया कि 6 जीबी रैम वेरिएंट को कब उपलब्ध करवाया जाएगा.


शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो 128 जीबी वेरिएंट- कहां खरीदें फोन


रेडमी नोट 7 प्रो 128 जीबी स्टोरेज आज दोपहर 12 बजे से शाओमी के मी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने कंफर्म किया है कि 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को मी हो स्टोर पर भी 17 अप्रैल से उपलब्ध करवाया जाएगा. शाओमी यूजर्स को ट्विटर की मदद से F कोड भी बांट रहा है जिसकी मदद से डिवाइस खरीदना काफी आसान होगा. रेडमी नोट 7 प्रो का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,000 रुपये की रेंज में अभी तक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन है.


कीमत और स्पेक्स


स्पेक्स के मामले में नोट 7 और नोट 7 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. रेडमी नोट 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 512 जीपीयू के साथ आता है. रेडमी नोट 7 प्रो की अगर बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है जो एड्रिनो 612 जीपीयू के साथ आता है.