नई दिल्ली: शाओमी रेडमी नोट 7 आज पहली बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा तो वहीं रेडमी नोट 7 की आज दूसरी सेल है. चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी दोनों फोन को आज दोपहर 12 बजे से यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा रही है. इससे पहले रेडमी नोट 7 की पहली सेल के दौरान कंपनी ने कुछ मिनटों में ही 2 लाख से ज्यादा फोन बेच दिए थे.
कहां खरीद सकते हैं फोन
दोनों फोन को आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर खरीदा जा सकता है. यूजर्स को पहले ही ये निर्देश दिए जा चुके हैं कि वो पहले से ही लॉग इन कर रखें. वहीं पिछला फोन जहां आउट ऑफ स्टॉक हो गया था तो इसे लेकर ये कहा जा रहा है कि पहले ही आप अपना कार्ड और एड्रेस की जानकारी रखें जिससे आप जल्दी फोन ले पाएं.
दोनों फोन की कीमत
शाओमी रेडमी नोट 7 की कीमत थोड़ी कम है जहां इसका बेस वेरिएंट यानी की 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. तो वहीं मॉडल 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये. फोन सिर्फ ब्लैख, ब्लू और लाल रंग में आता है. वहीं नोट 7 प्रो की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये है जहां यूजर्स को 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाला स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. 6 जीबी रैम वेरिएंट और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए यूजर्स को 16,999 रुपये चुकाने होंगे. ये फोन भी ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में आता है.