Xiaomi Redmi Note 7 pro की सेल आज, ये है कीमत और ऑफर्स
स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में आता है जिसमें 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज है. सेल के दौरान यूजर्स 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ईएमआई पर पा सकते हैं.
![Xiaomi Redmi Note 7 pro की सेल आज, ये है कीमत और ऑफर्स Xiaomi Redmi Note 7 pro sale today, price, specs and more Xiaomi Redmi Note 7 pro की सेल आज, ये है कीमत और ऑफर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/29103428/D7JEfGsU8AEqvAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो की सेल का आयोजन आज किया जाएगा. हैंडसेट ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा. फोन को मी.कॉम और मी स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है जो सोनी के IMX 586 प्रोसेसर के साथ आता है.
कीमत और ऑफर
स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में आता है जिसमें 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज है. 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है वहीं 6 जीबी वर्जन की कीमत 16,999 रुपये है.
सेल के दौरान यूजर्स 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ईएमआई पर पा सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रॉन्जैक्शन करना होगा. यूजर्स यहां एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट से भी अतिरिक्त 5 प्रतिशत डिस्काउंट पा सके हैं.
फीचर्स
इसमें 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है. यह 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है. यह एंड्रॉइड पाई पर काम करता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)