Xiaomi Redmi Note 7 के फीचर्स हुए लीक, 10 जनवरी को फोन को किया जा सकता है लॉन्च
गीकबेंच के अनुसार रेडमी नोट 7 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है तो वहीं फोन में 6 जीबी रैम भी दिया जा सकता है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड शाओमी अब अपने अपकमिंग स्मार्टफोन यानी की रेडमी नोट 7 के लॉन्च की तैयारी कर रहा है. लेकिन लॉन्च से पहले फोन को गीकबेंच पर देखा गया है. शाओमी ने लॉन्च के लिए सोशल मीडियो एप टिक टॉक से भी साझेदारी की है.
फोन के फीचर्स
गीकबेंच के अनुसार रेडमी नोट 7 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है तो वहीं फोन में 6 जीबी रैम भी दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नॉच ट्रेंड दिया जाएगा. साथ में फोन के पीछे डुअल लेंस कैमरा सेटअप होगा. शाओमी रेडमी नोट 7 तीन रंगों में आएगा जिसमें पिंक, ब्लैक और ब्लू शामिल है.
कैमरे के मामले में फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है. सर्टिफिकेशन वेबसाइट TEENA की अगर बात करें तो फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें 3900mAh की बैटरी दी जाएगी. फोन तीन वेरिएंट में आत सकता है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज.